ABOUT US

महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय

वाराणसी स्टेशन से १३ कि.मी. दूरी पर वाराणसी भदोही मार्ग पर परमपुर गाँव, अकेलवा चौराहे से मात्र २०० मीटर दूरी पर महाविद्यालय की स्थापना की गई है। जहाँ से लगभग २० किमी. क्षेत्र तक की छात्राएँ जो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी उनके लिए यह महाविद्यालय वरदान साबित होगा।

वर्तमान समय में शिक्षा मनुष्य की आवश्यकता बन गई है। शिक्षा से व्यक्ति समाज और देश का विखाम जुड़ा हुआ है। ''शिक्षा'' विशेष रूप से उच्च शिक्षा का व्यक्तित्व के उत्थान में वबहुत बड़ा योगदान होता है। इसी उदेस्य को ध्यान में रखते हुए इस महाविद्यालय की स्थापन की गई है

वाराणसी एवं भदोही जेले के आस-पास के ग्राणीण क्षेत्र के साधन विहीन निर्धन किसानों, दलितों, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के दृष्टिकत उच्च शिक्षा का सुअवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 'सत्यभामा एजुकेशनल ट्रस्ट है। इसका कार्यालय डी. ५९/३७६ के-१, इन्द्रपुरी कालोनी, वाराणसी में है। इस ट्रस्ट की संस्थापक सचिव श्रीमती सत्यभामा पाण्डेय के प्रयास एवं श्रद्धेय गुरूजी के आशीर्वाद के फलस्वरूप ही इस कालेज की स्थापना का कार्य प्रशस्त हुआ।

ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय की स्थापना प्रक्रिया वर्ष २००७ से प्रारम्भ की गई थी । ट्रस्ट की संस्थापक सचिव द्वारा भवन का शिलान्यास १६ दिसम्बर २००८ को सम्पन्न हुआ । तब से लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। ३० अगस्त २०१० को इस नवनिर्मित भवन को शासन द्वारा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से बी.ए. व बी. कॉम के कक्षाओं को संचालित करने की सम्बद्धता प्राप्त हो गयी।

स्थिति एवं परिवेश

यह महाविद्यालय वाराणसी-भदोही मार्ग पर वाराणसी स्टेशन से १३ किमी. दूरी पर एवं चाँदपुर चौरारे से ८ किमी. दूरी पर स्थित है। महाविद्यालय स्वच्छ एवं प्राकृतिक वातावरण में दैनिक जीवन की समस्त सुविधायों से युक्त है।

महाविद्यालय भवन

महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय, प्राध्यापक कक्ष, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, कॉमन रूम, कैंटीन , प्रशासनिक भवन के अतिरिक्त बड़े-बड़े अध्ययन कक्ष तथा उनसे जुड़ा हुआ लम्बा बरामदा, खेल मैदान उपलब्ध है। एकाग्रचित वाचनालय अध्ययन कक्षों में पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं वायु का संचार नियोजित है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए लैब एवं इन्डोर गेम के लिए क्रीड़ा कक्ष तथा आउटडोर के लिए मैदान परिसर में ही उपलब्ध है।