ADMISSION

परीक्षा आवेदन-पत्र

परीक्षा फार्म प्रा: सितम्बर, अक्टूबर में भरे जाते हैं। परीक्षा फार्म ऑन लाइन महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर भरे जायेंगे। ऑन लाइन परीक्षा होगा। परीक्षा फार्म न भरने की स्थिति के लिए छात्रा जिम्मेदार होगी।

प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया

१. बी. ए. एवं बी.कॉम, हेतु अलग-अलग फार्म भरना अनिवार्य है।
२. प्रवेश आवेदन-पत्र विर्धारित अतिम तिथि तक (जिसका धोशणा समयानुसार महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर दी जायेगी) पुर्ण रूप से भरकर कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। अंतिम तिथि के बाद आवेदन-पत्र न तो स्वीकार किया जायेगा और न ही उस पर विचार किया जायेगा।
३. प्रवेश '''चयन समिति' छात्राओं की प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार करके अपनी संस्तुति प्राचार्य को देग्ी इसके बाद प्राचार्य की अनुमति पर प्रवेश लिया जायेगा।
४. अपूर्ण एवं कटे-फटे आवेदन-पत्र अस्वीकार कर दिये जायेंगे।
५. निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करने पर प्रवेश स्वत: निरस्त माना जायेगा।
६. प्रवेश देने का पुर्ण अधिकार प्राचार्य को है वे बिना कारण बताये प्रवेश अस्वीकार/निरस्त कर सकते हैं।
७. केवल विशष परिस्थितियों को छोड़कर सामान्यता विषय परिर्वतन नहीं हो सकेगा। विषय परिवर्तन सम्बन्धी आवेदन पत्र १५ दिन के अन्दर देना होगा। १५ अगस्त के बाद विषय परिवर्तन नहीं होगा।

आवेदन-पत्र के साथ संलग्न

१. हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
२. हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र।
३. इण्टरमीडिएट या समकक्ष के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
४. अंतिम विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) मूल प्रति।
५. पासपोर्ट साइज की फोटो आवेदन-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिवकाएँ तथा दो अतिरिक्त फोटो साथ में जमा करें।
६. अनुमूचित जाति/जनजाति या पिछड़ा वर्ग का प्रमाण – पत्र जमा करें।
७. आधार कार्ड

शुल्क तथा शुल्क का भुगतान

महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ/राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देय होगा जिसकी सूचना महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त करें।
जुलाई में प्रवेश लेते समय वार्षिक देय के साथ समस्त शुल्क का भुगतान एक किश्त में करना होगा। शुल्क भुगतान की रसीद दिखाने पर ही कक्षा में उपस्थित पंजिका में नाम लिखा जायेगा।

स्व श्री कालिका पाण्डेय प्रतिभा पुरस्कार

बी.ए.प्रथम, द्तिीय एवं तृतीय तथा बी.कॉम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली एक-एक छात्रा को पुरुस्कृत किया जायेगा

उपस्थिति

प्रत्येक संकाय (कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय) से सम्बन्धित छात्राओं को अपने-अपने विषय के व्याख्यान में उपस्थिति आवश्यक है। प्रत्येक विषय में ७५ प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही परीक्षा फार्म भरने के लिए दिया जायेगा।

महाविद्यालय का गणवेश

महाविद्यालय के छात्राओं को भूरा-सफेद चेक की समीज, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा पहनना अनिवार्य है।