Message

अमित पांडेय (किशन)

(प्रबंधक)

अभिनन्दन

महाविद्यालय परिवार प्रत्येक नवागन्तुक छात्र्ााओ का स्वागत एवं अभिनन्दन करता है। आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो जिससे आप अपने बाल बच्चों माता पिता गाँव देश समाज का विकास कर सके । यही इस महाविद्यालय का प्रमुख ध्येय है ।इसीलिए शिक्षार्थ आइए एवं सेवार्थ जाइए को दृष्टिगत रखते हुए इस महाविद्यालय में बौद्धिक उत्थान के साथ साथ नैतिे मूल्यों एवं उच्च मानवीय आदर्शों के पालन हेतु यह महाविद्यालय कटिबद्ध है ।

महाविद्यालय मे उपलब्ध सभी सुविधाओं को आप अपने जीवन के उत्थान के साथ साथ विद्यालय की गरिमा बढाने के लिए ही करेगी । ऐसी ही अपेक्षा हम आप से करते है। इस महाविद्यालय मे शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अपने जीवन मे उन्नति एवं समाज देश तथा राष्ट्र के उत्थान मे योगदान कों तो मैं शिक्षा क्षेत्र्ा में अपने इस छोटे से प्रयास को सार्थक समझूंगी ।
''आपके उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य शुभकामनाओं के साथ''