समर्पण



स्व. कलिका पाण्डेय

(01.10. 1917 - 08.11.2008)

श्रद्धेय गुरूजी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से हमें अपने दायित्व बोध एवं समाज सेवा की प्रेरणा प्राप्त हुई।

संस्थापक निदेशक



स्व. शयाम नारायण पाण्डेय

(01.07.1951 - 17.11.2016)

संस्थापक - प्रबंधक



स्व. सत्यभामा पाण्डेय

(01-07-1947 - 01-05-2021)

Welcome To Gyandayani Mahila Mahavidyalaya

संस्थापक निर्देश

छात्राओं से यह अपेक्षा है कि वे विवरणिका मे दिए गए निर्देशों का अवश्य पालन करेगी। प्रवेश आवेदन -पत्र एवं विवरणिका कार्यालय में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
बी़o एo प्रथम वर्ष एवं बी काॅम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा ।
पठन -पाठन का कार्य अगस्त माह से प्रारम्भ हो जायेगा ।
महाविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अनुशासनहीनता दण्डनीय है।